उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े कुत्ते को गुलदार ने बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

क्षेत्र में दिनदहाड़े गुलदार ने कुत्ते को निवाला बना डाला. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया है.

By

Published : Dec 20, 2020, 7:15 PM IST

Guldar killed the dog
Guldar killed the dog

बेरीनाग: क्षेत्र के तहसील मुख्यालय के पास जाखरावत गांव में रविवार दोपहर के समय एक गुलदार ने कुत्ते को अपना निवाला बना डाला. वहीं, ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार कलवट के अंदर छुप गया. काफी हल्ला करने के बाद भी गुलदार बाहर नहीं निकला. ग्रामीणों ने कलवट के बाहर से पत्थरों फेंककर गुलदार को कलवट के अंदर ही कैद कर वन विभाग को इस मामले की सूचना दी.

बता दें कि शहर में गुलदार ने दिनदहाड़े कुत्ते को अपना निवाला बना डाला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वहीं, चंदा महरा ने डिप्टी रेंजर एचसी सती के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर बहुत अधिक भीड़ होने के कारण वन कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ेंःजेब्रोनिक्स ने लॉन्च किए दो वायरलेस ईयरबड्स, जानें फीचर्स

वहीं, डिप्टी रेंजर ने एचसी सती ने बताया कि कलवट के अंदर गुलदार के मौजूद होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है, ग्रामीणें की सूचना पर विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है. यदि गुलदार होगा तो उसको पिंजरे में कैद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details