बेरीनाग: लॉकडाउन के कारणजिले में रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक के आदेश हैं. लेकिन इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. मैदानी क्षेत्रों से बुधवार देर रात दर्जनों प्रवासी पिथौरागढ़ पहुंचे. उन्हें घर छोड़ने के बजाय देर रात 2 बजे सड़क पर पटक दिया. इसमें गंगोलीहाट, राईआगर और बेरीनाग क्षेत्र के दर्जनों लोग शामिल हैं.
इसी बस में सवार कांडे किरोली के एक परिवार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार सफर करने के बाद कठिन हालातों में वे पिथौरागढ़ पहुंचे हैं. वहां से रात्रि 9 बजे उन्हें उनके घरों को जाने के लिए बसों में बैठा दिया. गंगोलीहाट क्षेत्र के लोग रात्रि 1 बजे गंगोलीहाट में उतरे और बेरीनाग क्षेत्र के प्रवासी लोगों को बाजार में उतार दिया. बस चालक से लाख मिन्नतें करने के बाद भी उन्हें घर के पास तक नहीं छोड़ा गया.