उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्राकृतिक जल स्रोत बचाने के लिए सड़कों पर उतरे ग्रामीण, आत्मदाह की दी चेतावनी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव खैरासैंड से सटे बंदूण गांव के लिए पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसकी कटिंग प्राकृतिक जल स्रोत के ऊपर से की जा रही है. ऐसे में ग्रामीण प्राकृतिक जल स्रोत के सूखने के डर से विरोध में उतर आए हैं.

By

Published : Jan 21, 2020, 5:09 PM IST

pauri news
बंदूण गांव

पौड़ीःमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गृह क्षेत्र के बंदूण गांव के लोगों ने प्राकृतिक जल स्रोत को बचाने के लिए पैदल रैली निकाली. इस दौरान ग्रामीणों ने तहसील परिसर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही शासन-प्रशासन से सड़क निर्माण के दौरान प्राकृतिक जल स्रोत को बचाने की मांग की. उनका कहना है कि सड़क का निर्माण उनके जल स्रोत के ऊपर से किया जा रहा है. जिससे उनके जल स्रोत का अस्तित्व खतरे में आ गया है.

दरअसल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव खैरासैंड से सटे बंदूण गांव के लिए पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी कटिंग प्राकृतिक जल स्रोत के ऊपर से की जा रही है. ऐसे में ग्रामीण प्राकृतिक जल स्रोत के सूखने के डर से विरोध में उतर गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के चलते उनका प्राकृतिक स्रोत समाप्त हो जाएगा. जिससे करीब 800 से 900 की आबादी को पानी के संकट से जुझना पड़ेगा.

प्राकृतिक जल स्रोत बचाने को लेकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण.

ये भी पढ़ेंःधनोल्टी-मसूरी मार्ग पर बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, रेंग रहे वाहन

उनकी मांग है कि सड़क को जल स्रोत के नीचे से ले जाया जाए. जिससे प्राकृतिक स्रोत समाप्त ना हो. उन्होंने कहा कि जल स्रोत से ही ग्रामीणों को पानी मिल पाता है. साथ ही इसी से ही अपनी खेती बाड़ी करते हैं. ऐसे में शासन प्रशासन सड़क का निर्माण दूसरी ओर से करें. बावजूद मामले को गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो ग्रामीण आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे.

वही, मामले पर सतपुली के तहसीलदार सुरेश डबराल का कहना है कि ग्रामीणों की ओर से मांग की जा रही है कि सड़क का निर्माण पानी के स्रोत के नीचे से किया जाए. जिससे प्राकृतिक जल स्रोत बचा रहे. साथ ही कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है. उनके मांग पत्र को जिलाधिकारी के पास भेजा जा रहा है. अब आगे की कार्रवाई जिलाधिकारी स्तर पर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details