उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

कोटद्वार शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नींबूचौड़ का है. जहां पहले एक बाइक, ई-रिक्शा से टकरा गई, फिर ई-रिक्शा दूसरे बाइक से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Jul 26, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 7:32 PM IST

three people injured in bike Accident
कोटद्वार में बाइक और ई रिक्शा की भिड़ंत

कोटद्वारः चिल्लरखाल कोटद्वार मोटर मार्ग पर नींबूचौड़ के पास सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए. जिन्हें कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने शराब पी थी. जिसकी वजह से उनकी बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई. जिसके बाद ई-रिक्शा से एक बाइक से जा टकराई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्लसर बाइक सवार तीन युवक कोटद्वार शहर की ओर से आ रहे थे. तभी उनकी ई-रिक्शा ने उनकी बाइक जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, तीसरा युवक दूर छिटक गया. जिसे कोई चोट नहीं पहुंची, लेकिन वो मौके पर बाइक लेकर भाग गया.

कोटद्वार सड़क हादसे में तीन लोग घायल.

ये भी पढ़ेंःऊपर बोल्डर तो नीचे उफनती मंदाकिनी, केदारनाथ हाईवे की हालत बेहद खराब

वहीं, पल्सर बाइक से टकराने के बाद ई-रिक्शा दूसरी बाइक से जा टकराई. जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल युवकों को कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

कोटद्वार बेस अस्पताल की डॉक्टर कोमल ने बताया कि सिम्मलचौड़ निवासी मुकुल चंद (उम्र 27 वर्ष) और राहुल (उम्र 27 वर्ष) नशे की हालत में लग रहे थे. जबकि, दूसरा बाइक सवार विनोद कुमार पूर्व सैनिक हैं. उनकी दुर्गापुरी में दुकान है, जो बाजार सामान लेने आ रहे थे. जो ई-रिक्शा के टकराने से घायल हो गए.

Last Updated : Jul 26, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details