उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: आवारा जानवर खड़ी कर रहे मुसीबत, रोजाना लगता है जाम

आवारा जानवरों से पौड़ी के लोग परेशान हैं. जानवरों की वजह से रोजाना जाम लगता है.

By

Published : Nov 26, 2019, 3:21 PM IST

पौड़ी में आवारा पशुओं से समस्या, stray animals in puri news
आवारा पशु, कुत्ते और सूअरों की वजह से लोग परेशान.

पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी को पर्यटन नगरी के नाम से भी जाना जाता है. इन दिनों आवारा पशुओं और कुत्तों की वजह से शहर की सुंदरता खराब हो रही है. इसके साथ ही सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से रोजाना सड़कों पर जाम भी लग रहा है.

लंबे समय से नगर पालिका की ओर से कांजी हाउस बनाने की बात कही जा रही है, लेकिन मामला न्यायालय लंबित होने के चलते इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई. अब न्यायालय से राहत मिलने के बाद नगर पालिका इसका निर्माण शुरू कर पाएगा.

आवारा जानवर खड़ी कर रहे मुसीबत.

यह भी पढ़ें-CM से मिले साबरमती रिवर फ्रंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, रिस्पना नदी प्रोजेक्ट में करेंगे सहयोग

पालिका का दावा है कि कुछ समय बाद शहर साफ व स्वच्छ दिखागा. वहीं, पौड़ी के पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि कुछ आवारा पशुओं को उन्होंने हरिद्वार भेज दिया है. इसके साथ ही पौड़ी शहर के पास वाले गांव के ग्रामीणों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी गायों को शहर की ओर न भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details