उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज: डॉ. धन सिंह रावत

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा में कई घोषणाओं के अमलीजामा पहनाने की बात कही. साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध बताया.

By

Published : Jul 17, 2021, 9:24 AM IST

Dhan Singh Rawat
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

श्रीनगर: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पहली बार अपनी विधानसभा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कीर्तिनगर पुल से श्रीनगर के मुख्य बाजार से होते हुए बाइक रैली निकाली. वहीं, कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के पद जल्द सृजित किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीनगर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि श्रीनगर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उनकी मुख्यमंत्री से बातचीत चल रही है, जल्द इस विषय पर फैसला लिया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड बैठक: चारधाम के गर्भगृह से नहीं होगी पूजा की LIVE स्ट्रीमिंग, जोशीमठ में वेद विद्यालय

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसके लिए 44 स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पद सृजित किए जाएंगे. साथ ही मेडिकल कॉलेज के ढांचे को बढ़ाने के लिए 122 पद और सृजित किए गए हैं, जिससे रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी से आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.

पढ़ें-आरजी नौटियाल के तबादले से याद आया उत्तरा पंत बहुगुणा विवाद, दोनों को भुगतनी पड़ी नाराजगी की सजा

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होने पर लोगों को देहरादून और ऋषिकेश के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. रावत ने आगे कहा कि श्रीनगर चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है, यहां लंबे अरसे से पार्किंग की कमी खलती है, जिसको देखते हुए सरकार ने श्रीनगर में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने जा रही है. दो दिन में इसका जिओ भी आ जाएगा और एक माह में पार्किंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीयंत्र टापू के नजदीक भी पौधरोपण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details