उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: बीमार बच्चे के लिए फरिश्ता बनी ‘मित्र पुलिस’

श्रीनगर बच्चे का इलाज कराने आए परिवार को पुलिस के जवानों ने सुरक्षित चमोली भेजा.

By

Published : Mar 28, 2020, 7:54 PM IST

Uttarakhand Police
बीमार बच्चे के लिए फरिश्ता बनी ‘मित्र पुलिस’

श्रीनगर: लॉकडाउन के चलते बीमार और जरूरतमंदों को सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. एक माह के बच्चे के इलाज के लिए श्रीनगर आए हुए परिवार को वापस चमोली के जोशीमठ स्थित घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था. ऐसे में श्रीनगर पुलिस के जवान फरिश्ता बनकर बच्चे के परिजनों को सकुशल घर पहुंचाया.

ये भी पढ़ें:LOCKDOWN में पास बनाने के लिए जमा हुई भीड़, एसडीएम ने किया ये काम

दरअसल, जोशीमठ का एक दंपत्ति अपने बच्चे का इलाज के लिए श्रीनगर आया था. इसी दौरान लॉकडाउन के चलते परिवार फंस गया और वापस जोशीमठ नहीं जा सका. लॉकडाउन में मिली छूट के बीच परिवार पैदल ही श्रीनगर से जोशीमठ जा रहा था. इसी दौरान पुलिसकर्मियों की नजर परिवार पर पड़ी. पूरा वाक्या सुनने के बाद पुलिसकर्मियों ने चमोली जा रहे वाहन से बच्चे और परिजनों को सुरक्षित भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details