उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: NIT उत्तराखंड के नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. काला ने संभाला पदभार

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी ) के नए कुलसचिव के रूप में डॉ. प्रभाकर मणि काला ने पदभार ग्रहण कर लिया गया है. इससे पूर्व वे साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद यूपी में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर कार्यरत थे.

By

Published : Nov 13, 2020, 5:14 PM IST

etv bharat
एनआईटी के कुलसचिव ने किया पदभार ग्रहण

श्रीनगर:आखिरकार लंबे समय के बाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी ) को अपना नया कुलसचिव मिल गया है. नए कुलसचिव के रूप में डॉ. प्रभाकर मणि काला ने पदभार ग्रहण कर लिया गया है. इससे पूर्व वे साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद यूपी में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर कार्यरत थे. अब वे पांच वर्ष तक एनआईटी उत्तराखंड के कुलसचिव बने रहेंगे.

एनआईटी का स्थाई पद बीते एक सितंबर से खाली चल रहा था. कुलसचिव पद के लिए आवेदन प्रकिया 29 अक्टूबर को इंटरव्यू हुए थे. उसके बाद बीते दिन नवम्बर को एनआईटी के निदेशक ने कुलसचिव पद पर डॉ. प्रभाकर मणि काला को नियुक्ति दी है.

ये भी पढ़ें :फर्जी रजिस्ट्री के जरिए खनन मफिया ने खरीदी जमीन, ग्रामीणों ने जताया विरोध

कुलसचिव पद पर ज्वाइनिंग कर डॉ. प्रभाकर मणि काला ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य द्वारा उपलब्ध की गए रेशम विभाग की भूमि पर संस्थान के परिसर को विस्तार करवाना होगा. उन्होंने कहा कि एनआईटी उनके कार्यकाल में तेजी से आगे बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details