उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चौबट्टाखाल में आंगन में बैठे दंपति पर गुलदार का हमला, घर में घुसकर बचाई जान

चौबट्टाखाल क्षेत्र के बिडाला गांव में एक गुलदार ने आंगन में बैठे दंपति पर झपटा मारा, लेकिन वक्त रहते दंपति ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई.

By

Published : Sep 3, 2021, 10:15 PM IST

Guldar attack on couple
दंपति पर गुलदार का हमला

कोटद्वार:पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के गांवों में गुलदार की दहशत कम होती नजर नहीं आ रही है. गुरुवार देर रात बिडाला गांव में आंगन में बैठे दंपति पर गुलदार ने झपट्टा मार दिया. गनीमत रही कि गुलदार के झपटने से पहले दंपति कमरे में घुस गए. जिसके बाद शोर मचाने पर गुलदार भाग कर दीवार पर जाकर बैठ गया.

वहीं, इससे पहले 12 अगस्त को ग्राम इसोटी में भी गुलदार ने सावित्री देवी पर हमला किया था. जिसके बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाया, लेकिन आज तक इस पिंजरे में गुलदार नहीं फंसा. वहीं, आज दोपहर ग्राम पांथर में स्कूल के समीप ग्रामीणों को गुलदार नजर आया. गनीमत रही कि प्राथमिक विद्यालय बंद होने के कारण स्कूल में बच्चे नहीं थे.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ में मिला गुलदार के शावक का शव, वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बता दें कि वन विभाग ने इसोटी घरतोली और पांथर गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं, लेकिन किसी भी पिंजरे में गुलदार अब तक कैद नहीं हुआ है. वहीं, लगातर क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वन विभाग को संभावित क्षेत्रों में पिंजरा लगाने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने को कहा गया है. साथ ही राजस्व पुलिस को संभावित घटना स्थलों पर ग्रामीण से संपर्क बनाए रखने और क्षेत्र में वन विभाग के साथ गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि ग्रामीणों में भय का माहौल न रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details