उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का बड़ा असर, राजस्थान से आये प्रवासियों को मिली घर जाने की अनुमति

ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है.राजस्थान से कोटद्वार पहुंचे तीन प्रवासी उत्तराखंडियों को घर जाने के लिए पास मिल गया है.

By

Published : May 11, 2020, 9:48 PM IST

Updated : May 12, 2020, 11:21 AM IST

news impact
kotdwar

कोटद्वार: ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिला प्रशासन ने राजस्थान से पहुंचे तीन प्रवासी उत्तराखंडियों को घर जाने के लिए कौड़िया चैक पोस्ट से पास उपलब्ध करा दिया है. ये तीनों युवक राजस्थान से साइकिल से कौड़िया चेक पोस्ट पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया था. अब प्रशासन ने उन्हें पौड़ी जिले के चाकीसैंण जाने के लिए अनुमति दे दी है. तीनों युवक साइकिल से अपने गांव के लिए रवाना हुए.

ETV भारत की खबर का बड़ा असर.

मिली जानकारी के अनुसार, कोटद्वार के कौड़िया चेक पोस्ट पर आज सुबह 8 बजे राजस्थान से 3 प्रवासी उत्तराखंडी दो साइकिल से पहुंचे थे. जिन्हें पुलिस ने वहीं पर रोक दिया था. लेकिन दोपहर तक पुलिस ने न तो उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन किया और न ही उन्हें घर जाने दिया.

ETV भारत ने प्रवासियों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. ETV भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए शासन-प्रशासन ने उन्हें पौड़ी जिले के चाकीसैंण जाने की अनुमति दे दी है. तीनों युवकों साइकिल से अपने घर के लिए रवाना हुए और ईटीवी भारत का धन्यवाद किया.

पढ़े: कोविड-19: पुलिस के फर्ज को बयां करता 'जज्बा' गीत, CM ने किया विमोचन, जुबिन ने दी है आवाज

इनमें से एक प्रवासी युवक अंकित ने बताया कि वे सुबह से 8 बजे से कौड़िया चेक पोस्ट पर बैठे थे, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली. ETV भारत ने हमारी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाई. जिस कारण हमें घर जाने के लिए कौड़िया चेक पोस्ट से पास मिल पाया.

Last Updated : May 12, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details