उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हृदय रोगियों को मिलेगा बेहतर इलाज, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कार्डियो विभाग शुरू

अब मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में हर गुरुवार को दून अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं देंगे. इसके साथ ही हर गुरुवार को कार्डियो की ओपीडी यहां संचालित की जाएगी.

By

Published : Mar 15, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 6:09 PM IST

Heart patients will now get better treatment
हृदय रोगियों को मिलेगा अब बेहतर इलाज

श्रीनगर: हृदय रोगियों के लिए अच्छी खबर है. अब मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में उनका इलाज हो सकेगा. प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के बावजूद हृदय रोगी माह में एक दिन अपना इलाज मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में करवा सकेंगे. यहां दून अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट हर माह के दूसरे हफ्ते अपनी सेवाएं देंगे. इसके साथ ही हर बृहस्पतिवार को कार्डियो की ओपीडी यहां संचालित की जाएगी.

प्रदेश में डॉक्टरों का टोटा किसी से छिपा हुआ नहीं है. डॉक्टरों की कमी की वजह से दून अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट को माह में एक दिन श्रीनगर में भी अपनी सेवाएं देनी होगी. उनके यहां सेवा देने से जनपद पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग के हृदय रोगियों का यहां इलाज मिल सकेगा. इसके लिए मेडिकल कॉलेज ने टीएमटी और इसीजी मशीन के दो सेट यहां उपलब्ध कराये गए हैं.

हृदय रोगियों को मिलेगा अब बेहतर इलाज

ये भी पढ़ें:धुमाकोट बस हादसे के 45 मृतकों के परिजनों को बीमा कंपनी देगी मुआवजा, MATC का आदेश

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएमएस रावत ने बताया कि दून अस्पताल में कार्यरत डॉ अमर उपाध्याय हर महीने के दूसरे गुरुवार को बेस अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं देंगे. साथ ही हर गुरुवार को कार्डियो की ओपीडी संचालित होगी, जिसमें मेडिसिन ओर एक अन्य कार्डियो स्पेशलिस्ट मरीजों को देखने का काम करेंगे.

Last Updated : Mar 15, 2022, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details