उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना के 4 मरीजों की मौत, मिले 20 नए संक्रमित

पौड़ी जिले में स्थित बेस अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते आज चार लोगों की मौत हो गई है. वही अबतक बेस अस्पताल में 89 लोगों की मौत हो चुकी है.

By

Published : May 2, 2021, 5:57 PM IST

4 people died in base hospital
कोरोना संक्रमण के चलते 4 लोगों की हुई मौत

श्रीनगर:पौड़ी जिले में स्थित बेस अस्पताल में आज चार लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. वहीं, खिर्सू ब्लॉक में 20 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि 10 लोग रेपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है. जिनका दोबारा आरटीपीसीआर किया जाएगा.

श्रीनगर में लगातार कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नही ले रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते आज बेस अस्पताल में चार लोगों की मौत हो गई है. अब तक बेस अस्पताल में कोरोना के चलते 96 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बेस अस्पताल में 116 लोगों का इलाज अभी जारी है. इसके साथ ही 75 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है. वहीं, 36 लोग आईसीयू में भर्ती है.

ये भी पढ़ें :हरक सिंह रावत ने किया मेडिकल कॉलेज का दौरा, कहा- कोरोना काल में स्थगित करें वैवाहिक समारोह

मेडिकल कॉलेज के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि अस्पताल में आज 4 लोगों की मौत हुई है. जबकि 116 लोगों का इलाज अस्पताल में हो रहा हैं.

मेडिकल कॉलेज प्रशासन को DM ने अग्नि समन उपकरण दुरस्त करने के दिए आदेश

जिलाधिकारी ने पौड़ी सहित अग्निसमन अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर मेडिकल कॉलेज प्रशासन से अग्निशमन उपकरण की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के आदेश दिए है. आदेश में कहा गया है कि कॉलेज प्रशासन अस्पताल के सभी जगहों पर फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, फायर एक्सटिंग्यूशर को सही करने को कहा गया है. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी ये उपकरण सही नहीं किए गए.

इस बात का खुलासा तब हुआ, जब अग्निशमन अधिकारी द्वारा कॉलेज का निरीक्षण किया गया. इसके चलते एक बार फिर मेडिकल कॉलेज को सभी उपकरणों को ठीक करने आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत कोविड अस्पताल के प्रथम, सेकेंड फ्लोर, थर्ड फ्लोर में खराब हो चुके उपकरणों को बदला जाए. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने कहा कि जल्द उपकरणों को चेक कर बदलाव की स्थिति में उन्हें बदला जाएगा. दो दिन के अंदर सभी चीजें ठीक हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details