उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ना तौल सेंटरों पर घटतौली करना पड़ेगा महंगा, तुरंत दर्ज होगी FIR

हल्द्वानी में गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया है, ऐसे में गन्ना किसानों द्वारा गन्ने की घटतौली की शिकायतें भी आने लगी हैं, जिसके बाद गन्ना विभाग ने टीमें गठित की हैं, जो तौल सेंटरों पर छापेमारी का काम करेंगी.

By

Published : Jan 23, 2020, 11:50 AM IST

haldwani
गन्ना तौल सेंटरों से आ रहीं घटतौली की शिकायतें

हल्द्वानी: प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र शुरू हो चुका है. वहीं, गन्ना किसानों द्वारा तौल सेंटर पर गन्ने की घटतौली की शिकायत आनी भी शुरू हो गई है. ऐसे में गन्ना विभाग ने गन्ने की घटतौली रोकने के लिए 9 टीमें गठित की है. ये टीमें गन्ना तौल सेंटरों पर छापेमारी कर घटतौली के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी.

गन्ना तौल सेंटरों पर घटतौली करना पड़ेगा महंगा.

गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने बताया कि गन्ना किसानों द्वारा गन्ना तौल सेंटर पर घटतौली की शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद विभाग ने टीमें गठित की हैं. ये टीमें तौल सेंटरों पर छापेमारी का काम करेंगी. रयाल ने बताया कि मामले में ज्वाइंट कमिश्नर को भी निर्देशित किया गया है कि वो गन्ना तौल सेंटरों पर अपनी नजर बनाए रखें. वहीं, उन्होंने गन्ना किसानों से भी अपील की है कि सरकारी तौल कांटे पर गन्ने का वजन कराने से पहले उसे निजी कांटों पर गन्ने का वजन करा लें, जिससे घटतौली से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: शहीदों के बच्चों को सीबीएसई से मिलेगी विशेष सुविधाएं, सर्कुलर जारी

वहीं, गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने कहा कि किसी भी गन्ना तौल सेंटर पर अगर घटतौली पकड़ी जाती है तो, उक्त अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने गन्ना किसानों से कहा है कि है कि अगर तौल सेंटर पर घटतौली की आशंका हो, तो तुरंत गन्ना विभाग को सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details