उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्दलीय ही लड़ेंगे भीमताल MLA कैड़ा, कांग्रेस पर छवि खराब करने का आरोप

भीमताल विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने साफ कर दिया है कि वह किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भी वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. कैड़ा ने कांग्रेस के एक नेता पर सुनियोजित तरीके से उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है.

By

Published : Aug 2, 2021, 4:21 PM IST

Ram Singh Kaira
निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा

हल्द्वानी:नैनीताल जिले की भीमताल विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने एक बार फिर निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भी वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकेंगे.

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि 2017 में भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जनता ने बहुत प्यार दिया था. जनता के आशीर्वाद से उन्होंने पिछला चुनाव जीता था. इस बार भी वह निर्दलीय चुनाव लड़ कर जनता का आशीर्वाद लेंगे. फिलहाल वह किसी भी पार्टी में नहीं जा रहे हैं, लेकिन चुनाव जरूर लड़ेंगे.

पढ़ें-जनता के हित जो होगा उस पर लाएंगे कानून, देवस्थानम बोर्ड और भू-कानून पर बोले CM धामी

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि वह चुनाव को खेल की तरह लड़ते हैं, क्योंकि खेल में हार-जीत लगी रहती है. कुछ कांग्रेसी उनकी छवि खराब करने में लगे हुए हैं. हल्द्वानी और अल्मोड़ा में बैठकर कुछ लोग उनके विकास कार्यों में रोड़ा लगा रहे हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में बहुत काम किया है, लेकिन कांग्रेस के एक नेता रणनीति के तहत उनकी छवि खराब करने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में एक कांग्रेस नेता के नेतृत्व में कुछ लोगों ने विधायक राम सिंह कैड़ा के खिलाफ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था. इस पर विधायक कैड़ा ने उक्त कांग्रेस नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details