उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई, वसूला संयोजन शुल्क

हल्द्वानी राष्ट्रीय मार्ग पर कालाढूंगी पुलिस ने बोर पुल के पास संघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की.

By

Published : Sep 14, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 1:14 PM IST

ramnagar
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई.

रामनगर:एसएसपी नैनीताल के निर्देश अनुसार कालाढूंगी थाना पुलिस ने कालाढूंगी भोर पुल के पास संघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क और हेलमेट के सड़कों पर निकले लोगों के चालान काटे गए. इसके साथ ही बिना कागजों के वाहनों की भी चेकिंग की गई.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई.

पढ़ें-रुद्रपुर: स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने की छापेमारी, 40 हजार का किया चालान

अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं बिना मास्क के वाहनों पर बैठे हुए लोगों के भी चालान काटे गए. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस द्वारा 8,000 का संयोजन शुल्क भी वसूला गया. वहीं, बिना मास्क वाले लोगों का चालान से 6,000 रुपए का शुल्क वसूला गया. जबकि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने कुल 14,000 रुपए का संयोजक शुल्क वसूला. एसएचओ दिनेश नाथ महंत ने बताया कि उनके द्वारा रामनगर हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके तहत नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Last Updated : Sep 14, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details