उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग पर कोरोना की मार, विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

उत्तराखंड में नैनीताल समेत अन्य पर्यटन स्थलों के बड़े होटलों से लेकर छोटे गेस्ट हाउस और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े तमाम कारोबार पर कोरोना का असर दिख रहा है. पर्यटन को दोबार से पटरी पर लाने के लिए विधायक संजीव आर्य ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है.

By

Published : Aug 21, 2020, 3:26 PM IST

उत्तराखंड
उत्तराखंड

नैनीताल:उत्तराखंड में सरकार और आम लोगों की कमाई का मुख्य जरिया पर्यटन है. जिस पर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ है. हालांकि अनलॉक-1, 2 और 3 में राज्य सरकार ने पर्यटक के लिए कुछ छूट दी थी, ताकि उत्तराखंड में पर्यटन दोबार पटरी पर लौट सके. हालांकि इसको लेकर कुछ गाइड लाइन भी जारी की गई थी. ऐसे में नैनीताल से बीजेपी विधायक संजीव आर्य ने सरकार से कुछ और छूट देने की मांग की है.

उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग पर कोरोना की मार.

कोरोना की रोकथाम के लिए मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के बाद प्रदेश में पर्यटन उद्योग पूरी तरह खत्म हो गया था. इस दौरान बड़े होटलों से लेकर छोटे गेस्ट हाउस और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े तमाम कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. होटल कारोबारियों को करोड़ों रुपए का घाटा हुआ था. पर्यटन कारोबारियों की परेशानियों को देखते हुए विधायक संजीव आर्य ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा है.

पढ़ें- बारिश और भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे तीन दिन से बंद, यात्रा प्रभावित

पत्र में विधायक ने कहा है कि उत्तराखंड आ रहे पर्यटकों को सात दिन के बदले तीन दिन क्वारंटाइन किया जाए. इसके अलावा नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़ और रामनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में घूमने आ रहे पर्यटकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाए. ताकि पर्यटन कारोबारियों को राहत मिलेगी.

विधायक संजीव आर्य का कहना है कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है और यहां की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर टिकी है. इस दृष्टि से उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों को थोड़ी राहत देनी चाहिए. जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details