नैनीताल: आगामी दो मार्च को नैनीताल हाईकोर्ट के 11वें जज के रूप में रवि विजय कुमार मलिमथ शपथ लेंगे. 12 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश रवि विजय कुमार को नैनीताल हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश सरकार को भेजी थी. जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की संस्तुति के बाद अब रवि विजय कुमार मलिमथ को नैनीताल हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. सरकार के द्वारा मलिमथ के नियुक्ति का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि जस्टिस मलिमथ कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं. पहली बार 28 फरवरी 1987 को मलिमथ ने अधिवक्ता के रूप में अपना काम शुरू किया था, और मलिमथ सिविल, क्रिमिनल और सर्विस मामलों के महारथी है. मलिमथ मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं और उनका जन्म 25 मई 1962 को हुआ. जिसके बाद उनकी शिक्षा-दीक्षा कर्नाटक से ही पूरी हुई, और इनके पिता वी एस मलिमथ कर्नाटक हाई कोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें:समाज कल्याण विभाग में हुए घोटाले पर सख्त हाईकोर्ट, CAG से दो हफ्ते में मांगा जवाब