उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए पहल, वॉल पेंटिंग से किया जा रहा जागरूक

उद्यान संस्था के द्वारा शहर के सरकारी स्कूलों के दीवारों पर वॉल पेंटिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

By

Published : Nov 6, 2020, 7:36 PM IST

wall painting
वॉल पेंटिंग

हल्द्वानी:सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने के लिए शिक्षा विभाग कई अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में उद्यान संस्था के द्वारा शहर के सरकारी स्कूलों के दीवारों पर वॉल पेंटिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे बच्चे सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा आकर शिक्षा ग्रहण कर सकें.

उद्यान संस्था के छात्र इन दिनों हल्द्वानी के कई सरकारी स्कूलों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग से शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है. जिससे बच्चों के सरकारी स्कूलों की ओर कदम बढ़ सकें.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : पम्पोर मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर

संस्था के सदस्य शिखा पांडे ने बताया कि शिक्षा विभाग के अनुमति के बाद स्कूलों की दीवारों और क्लास रूम में वॉल पेंटिंग से बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है. संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. इस मुहिम में शिक्षा विभाग का भी विशेष योगदान है, शिक्षा विभाग द्वारा संस्था को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details