उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल : मछली खाने के शौकीन हैं तो पढ़ें ये खबर, नहीं तो गंवा सकते हैं जान !

अगर आप मछली खाने के शौकीन हैं और नैनीताल जिले में रहते हैं, तो सावधान हो जाइए. मछली बेचने वाले अपने ग्राहकों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. दरअसल तराई के इलाकों से कूड़ा गाड़ी में मछलियां लाई जा रही हैं. इन मछलियों को खाकर आप कभी भी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.

By

Published : Aug 14, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 2:53 PM IST

etv bharat
मछली खाने के शौकीन हैं तो पढ़े ये खबर

नैनीताल: यदि आप मछली खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि इन दिनों तराई से नैनीताल लाई जाने वाली मछलियों के बॉक्स को कूड़ा गाड़ी से नैनीताल लाया जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं. हल्द्वानी से नैनीताल तक इन मछलियों को जिन ट्रकों में लाया जा रहा है उन ट्रकों से नैनीताल शहर का कूड़ा हल्द्वानी में गिराया जाता है. ट्रक चालक वापसी में इन ट्रकों में मछली समेत अन्य सामान लेकर नैनीताल आ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि यह स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं.

जानकारी देते बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएस दुग्ताल

बता दें नगर पालिका की ओर से शहर का कूड़ा इकट्ठा कर हल्द्वानी भेजा जाता है. इसके बाद वहां से वाहन खाली वापस नैनीताल पहुंचता है. लेकिन पालिका के कुछ वाहन चालक चंद रुपयों के लिए कूड़े के वाहन पर मछलियों के बॉक्स ला रहे हैं. यह मछलियां खाने से मछलियों के शौकीन लोगों की तबीयत बिगड़ सकती है.

बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएस दुग्ताल बताते हैं कि कूड़े का वाहन पहले से ही संक्रमित होता है. अगर ऐसे में कोई भी खाद्य सामग्री वाहन में लाई जाती है तो उसके भी संक्रमित होने का खतरा बना रहता है. कूड़े के वाहनों में ऐसी सामग्री नहीं लानी चाहिए. अगर नगरवासी या फिर अन्य जनता इस तरह की मछलियों का सेवन करती है, तो उन्हें डायरिया, पीलिया या फिर फूड पॉयजनिंग जैसी कई ‌बीमारियां हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:सावन हाथी के लिए होगी एंटरटेनमेंट व फिटनेस की व्यवस्था, कॉर्बेट प्रशासन आयोजित करेगा कार्यक्रम

नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार का कहना है कि मीडिया के माध्यम से यह मामला मेरे संज्ञान में पहुंचा है, जिसके बाद वाहन चालक से स्पष्टीकरण मांगा गया. चालक ने माफीनामा दे दिया है. अगर भविष्य में इस प्रकार की गलती की गई तो पालिका की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 14, 2020, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details