उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी में नहीं मिली कार तो पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता पहुंची थाने

नैनीताल में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. पीड़िता का विवाह पिछले साल 5 दिसंबर को हुआ था. लेकिन दहेज में कार व जेवरात न मिलने पर पति ने तीन तलाक दे दिया.

By

Published : Oct 19, 2019, 8:42 PM IST

शादी में नहीं मिली कार तो पति ने दिया तीन तलाक

नैनीताल:नगर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां पति ने शादी में कार व जेवरात न मिलने से पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. वहीं पत्नी मामले को लेकर थाने पहुंची है. जहां से ये मामला महिला हेल्पलाइन में भेज दिया गया है, जिससे जल्द समाधान कराया जा सके.

शादी में नहीं मिली कार तो पति ने दिया तीन तलाक

बता दें कि नैनीताल की एक युवती का विवाह पिछले साल 5 दिसंबर 2018 को रामपुर निवासी वहदत रजा खान के साथ हुआ था. आरोप है कि उसका पति दहेज में जेवरात और कार नहीं मिलने से नाखुश था, जिसके बाद वह रोज शराब पीकर महिला का उत्पीड़न करने लगा. वहीं उसकी सास व ननद भी मारपीट करने के साथ उसको भूखा रखती थीं.

ये भी पढ़ें: छलका पटरी व्यापारियों का दर्द, कहा- घर में आटा-चावल के भी पड़ गये लाले

मामले को लेकर महिला के पिता और पीड़िता दोनों महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के साथ कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद कोतवाल ने मामला महिला हेल्पलाइन को हस्तांतरित कर दिया. वहीं मामले में कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों की काउंसिलिंग की जा रही है. वहीं, 8 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई है, जिसके बाद मामले में उचित और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details