रामनगरःपूरे देश में गंगा दशहरा धूमधाम के साथ मनाया गया. इसी क्रम में प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने कोसी नदी में आस्था की डुबकी लगाई और मां गर्जिया देवी के दर्शन किए.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जेठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी (गंगा दशहरा) के दिन गंगा धरती पर अवतरित हुई थी. इसी दिन राजा भगीरथ गंगा को धरती पर लाए थे. इस दिन लोग नदियों में स्नान कर ध्यान और दान करते हैं और पुण्य कमाते हैं. इसी कड़ी में गंगा दशहरा के पर्व के मौके पर रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा. मां के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का घंटो तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली.