उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप, अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

रामनगर के ऊंटपड़ाव के पास नहर की तलहटी में गौवंश के अवशेष मिले हैं. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

By

Published : Apr 21, 2020, 11:02 AM IST

ramnagar news
गोवंश

रामनगरः ऊंटपड़ाव क्षेत्र में एक नहर में मवेशी के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. इसकी भनक बजरंगदल और गोरक्षा संस्था को भी लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से अवशेष को कब्जे में लिया और सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.

रामनगर में मिले गौवंश के अवशेष.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह रामनगर के ऊंटपड़ाव के पास नहर की तलहटी में ग्रामीणों को गौवंश के अवशेष दिखाई दिए. सूचना मिलते ही आसपास के हिंदूवादी संगठन के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. गुस्साए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. अवशेषों को नहर से निकालकर सैंपल को जांच के लिए मथुरा भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःपालघर की घटना पर गुस्से में बाबा रामदेव, देश के माथे पर कलंक बताया

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बीजेपी नेता दिनेश मेहरा ने कहा कि आज मिले अवशेष को किसी उच्चस्तरीय लैब में जांच किया जाना चाहिए. क्योंकि, रामनगर धर्म नगरी है. यहां पर पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ये घटना बेहद निंदनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details