उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: हादसों को दावत दे रहे गड्ढे, राहगीर परेशान

रुड़की में सड़क पर गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. कंपनी की लापरवाही और कार्य की धीमी गति हादसों को न्योता दे रही है.

By

Published : Aug 15, 2020, 11:46 AM IST

Roorkee accident
रुड़की एक्सीडेंट

रुड़की:शहर की सड़क परबड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. साथ ही कार्य करा रही संस्था हाई कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही हैं. मार्ग पर गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं.

राहगीरों के लिए मुसीबत बने सड़कों पर खोदे गड्ढे.

दरअसल, रुड़की शहर में गैस पाईप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर शहर की सड़कें खोदी गई है, लेकिन कंपनी की लापरवाही और कार्य की धीमी गति हादसों को न्योता दे रही है.

साथ ही सड़क पर हाईकोर्ट के सख्त आदेश है कि कोई भी गड्ढा 12 घंटे अधिक खोद कर नहीं छोड़ा जाना चाहिए, इसके बावजूद भी कंपनी इस बात को दरकिनार कर सभी मानकों का उल्लंघन करती दिखाई पड़ रही हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

पढ़ें- कांग्रेसी बोले- विपक्ष की बात राजभवन नहीं सुनेगा तो आखिर कैसे जीवित रहेगा लोकतंत्र?

बता दें, रुड़की में गंगनहर किनारे वाले मार्ग पर एक बाइक सवार गड्ढे में जा गिरा. हालांकि इस दौरान बाइक सवार को हल्की चोटें आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार को गड्ढे से बाहर निकाला गया. वहीं सड़क की जर्जर हालत लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details