उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे दो कर्मचारी, एक की मौत

एक कर्मचारी की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

By

Published : Apr 20, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 8:55 PM IST

मृतक के परिजन

रुड़की:लंढौरा क्षेत्र में स्थित गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री में एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है. वहीं एक अन्य कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया है. जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

हाई टेंशन तार की चपेट से कर्मचारी की मौत

पढ़ें-'बैसाखी' पर टिके बिजली के पोल, बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे अफसर

घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक कुछ कर्मचारी लोहे की सीढ़ी पर काम कर रहे थे. तभी सीढ़ी फैक्ट्री के पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टच हो गई. इस हादसे में दो कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए. इस दौरान एक कर्मचारी सत्येंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे कर्मचारी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

सत्येंद्र (35) रुड़की के मोहनपुरा का रहने वाला था. वहीं दूसरा घायल कर्मचारी मंगलौर थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

पढ़ें- स्मार्ट गर्ल नेशनल गेम में दिखाएंगी अपना दम, चेस एसोसिएशन कर रहा प्रतियोगिता का आयोजन

इस मामले में फैक्ट्री के अधिकारियों का कहना कि कर्मचारी की मौत महज एक हादसा है, जो उन्हीं की लापरवाही के कारण हुआ था. फैक्ट्री मालिक को सूचना दे दी गई है. जैसे ही वह आएंगे कर्मचारियों की आर्थिक मदद की घोषणा की जाएगी.

Last Updated : Apr 20, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details