उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, संत समाज ने किया सरकार के फैसले का स्वागत

कोविड-19 के चलते इस साल उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा नहीं होगी. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार ने सामूहिक तौर पर यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया था. इस फैसले का संत समाज ने भी स्वागत किया है.

By

Published : Jul 2, 2020, 4:50 PM IST

sant-samaj-expressed-happiness-
इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा.

हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार द्वारा पड़ोसी राज्यों की सहमति के बाद इस बार होने वाली कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. हरिद्वार के साधु संतों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. साथ ही कांवड़ लेने आने वाले कांवड़ियों से अपील की है कि इस बार अपने घर पर रहकर ही भगवान भोलेनाथ का ध्यान और प्रार्थना करें.

बता दें कि कोविड-19 के चलते इस वर्ष कांवड़ यात्रा नहीं होगी. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार ने यात्रा को स्थगित करने का ये फैसला सामूहिक तौर पर लिया है. बीते शनिवार को कांवड़ यात्रा के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया था. इस बैठक में सामूहिक सहमति बनी है कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया जाए. प्रदेश सरकारों को कांवड़ संघ और संत-महात्माओं से भी यही प्रस्ताव प्राप्त हुआ था.

पढ़ें-रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू

संतों का कहना है कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कांवड़ यात्रा न कराना एक सही निणर्य है. उनका कहना है कि जीवित रहे तो अगले साल भी कांवड़ यात्रा का आयोजन कर सकते हैं. सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय जनहित में लिया गया निर्णय है. इसके साथ ही संतों ने श्रद्धालुओं से इस बार घर पर ही मानसिक रूप से शिवलिंग पर जल अर्पित करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details