हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए नवनिर्मित एसटीपी (Sewage Treatment Plant) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेंगे. जिनमें हरिद्वार के जगजीतपुर और सराय स्थित 4 ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल हैं. हरिद्वार में कल होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
आज नमामि गंगे के प्रोग्राम मैनेजर ने हरिद्वार के जगजीतपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इन ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण से हरिद्वार में गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग मिलेगा. हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों के सभी सीवरेज लिक्विड वेस्ट को इन ट्रीटमेंट प्लांट्स में प्रोसेस कर उपयोग में लाया जा सकेगा.
पढ़ें-कॉर्बेट में एक अक्टूबर से है वन्य जीव सप्ताह, ये रहा पूरा शेड्यूल...
मौके पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के प्रोग्राम डायरेक्टर उदय राज सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कुछ नए एसटीपी बनाए गए हैं. साथ ही इसमें कुछ पुराने एसटीपी को भी अपग्रेड किया गया है. ये सभी योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं. कल सुबह 11 बजे पीएम मोदी द्वारा इन योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस लोकार्पण का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा.