उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर फिर सुनाई देगी हर-हर गंगे की गूंज...

हरकी पैड़ी में कल से श्रद्धालुओं प्रवेश कर सकेंगे. श्रद्धालुओं में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए गंगा सभा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

By

Published : Jun 7, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 6:27 PM IST

Haridwar Hindi News
हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार: कोरोना संकट के बीच विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी में लगभग ढाई महीने बाद कल से आम लोगों को प्रवेश की अनुमति मिल जाएगी. गंगा सभा ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. बता दें, लॉकडाउन के बाद से ही हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी लगा दी गई थी. अनलॉक 1.0 में एक बार फिर से श्रद्धालु हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान और गंगा की भव्य आरती के दर्शन कर सकेंगे. गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलइन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को हरकी पौड़ी में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

हरकी पैड़ी पर फिर सुनाई देगी हर-हर गंगे की गूंज.

हरकी पैड़ी में प्रवेश के नियम

  • श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही हरकी पौड़ी में मिलेगा प्रवेश.
  • हर एंट्री गेट पर श्रद्धालुओं के हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा.
  • हरकी पौड़ी क्षेत्र को दिन में तीन से चार बार किया सैनिटाइज.
  • श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही हरकी पौड़ी में प्रवेश करेंगे.
  • राज्य सरकार की गाइडलाइन का किया जाएगा पालन.

पढ़ें- फलों को सूंघने से कोरोना संक्रमण की संभावना, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि लॉकडाउन के बाद अब एक बार फिर श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा सकेंगे और गंगा आरती में भाग लेंगे. क्योंकि अभी तक सिर्फ गंगा सभा की वेबसाइट के माध्यम से ही श्रद्धालु गंगा की आरती के लाइव दर्शन कर रहे थे, मगर अब श्रद्धालु हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंचकर मां गंगा की आरती को देख सकेंगे और गंगा स्नान भी कर सकेंगे.

Last Updated : Jun 7, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details