उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा को लेकर दूसरे प्रदेशों में रूट चार्ट चस्पा करेगी हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार में कांवड़ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पुलिस-प्रशासन अपने-अपने स्तर से इसकी तैयारियों में जुटे हैं. कांवड़ मेले में कांवड़ियों की सुविधा के लिए पुलिस कई प्रदेशों में रूट चार्ट चस्पा करेगी. जिससे कांवड़ियों को रास्तों की सही जानकारी मिल सकेगी.

By

Published : Jul 7, 2022, 9:44 PM IST

Haridwar police will paste route charts in other states regarding Kanwar Yatra
कांवड़ यात्रा को लेकर दूसरे प्रदेशों में रूट चार्ट चस्पा करेगी हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार: कांवड़ मेले में दूर-दूर से आने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस ने विशेष तैयारियां की है. इसके लिए पहली बार हरिद्वार पुलिस ने आसपास के कई प्रदेशों में रूट डायवर्जन के साथ पार्किंग आदि की जानकारी देने के लिए पोस्टर चस्पा करने का प्लान बनाया है. इसके लिए 5 टीमों को भी आसपास के प्रदेशों के लिए रवाना भी कर दिया गया है.

अगले सप्ताह शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेले में आसपास के कई प्रदेशों से करीब चार करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार आने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार कांवड़ियों के चलने के स्थान से ही हरिद्वार की तमाम पार्किंग रूट डायवर्ट सहित कई जरूरी जानकारी उन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए 5 टीमों को आसपास के प्रदेशों के लिए रवाना कर दिया गया है. कांवड़ यात्रा मेले के दौरान इस बार चार करोड़ कांवड़ यात्रियों के धर्मनगरी में पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा है. भीड़ के चलते हाइवे पर चलने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जाता है. ऐसे में कई बार यात्रियों को इसका पता नहीं चल पता है. कांवड़ यात्रा के दौरान किन मार्गों को परिवर्तित किया गया है. हरिद्वार में पार्किंग की क्या व्यवस्थाएं हैं, इसके बारे में जानकारी दी गई है.

पढ़ें-Nupur Sharma Case: स्वामी आनंद स्वरूप को मिल रही धमकियां, CM धामी से लगाई सुरक्षा की गुहार

कांवड़ सेल प्रभारी इंस्पेक्टर बीएल भारती ने बताया तीन रंग के चार अलग-अलग पोस्टरों पर अलग-अलग सूचनाएं अंकित कराई गई हैं. सफेद रंग के एक पोस्टर पर उत्तराखंड आने वाले वाहनों के लिए रूट, दूसरे वाले सफेद रंग के पोस्टर पर पार्किंग प्लान, तीसरे हल्के हरे रंग वाले पोस्टर पर रोडवेज बसों के लिए यातायात प्लान व पीले रंग के पोस्टर पर भारी वाहनों के लिए कौन सा रूट रहेगा इसकी जानकारी छापी गई है. कांवड मेले से संबंधित प्लान के प्रचार व प्रसार के लिए दो-दो सदस्यों की पांच टीमों को दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, यमुनानगर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर व नजीबाबाद भेजा गया है. यह टीम सार्वजनिक स्थानों पर इन पोस्टरों को चस्पा करेगी.

रोड़ी बेलवाला में मैदान करवाया खाली:वहीं, कांवड़ मेले की शुरुआत से पहले ही पुलिस और प्रशासन ने मेला लैंड पर लगने वाली तमाम दुकानों को हटाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है. गुरुवार को मुख्य नगर अधिकारी ने पुलिस बल के साथ रोड़ी बेलवाला के बड़े क्षेत्र से अवैध रूप से लगी रेहड़ी, खोखा आदि को हटवाया. मुख्य नगर अधिकारी डॉ दयानंद सरस्वती ने बताया जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. रोड़ी बेलवाला एक प्रमुख स्थल है. यहां पर कांवड़ियों के साथ उनके वाहनों को भी पार्क कराया जाएगा. इसी को देखते हुए इस क्षेत्र को साफ सुथरा कर यहां पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details