उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व राज्यमंत्री धीरेंद्र प्रताप ने उठाई मांग, स्वर्गीय जेपी पांडे के नाम पर बने गंगा घाट

पूर्व राज्यमंत्री और राज्य आंदोलनकारी समिति के संरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दिवंगत जेपी पांडेय की प्रतिमा और उनके नाम पर गंगा घाट बनाने की मांग उठाई है.

By

Published : Nov 22, 2019, 10:34 PM IST

पूर्व राज्यमंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह.

हरिद्वार: पूर्व राज्यमंत्री और राज्य आंदोलनकारी समिति के संरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दिवंगत जेपी पांडेय की प्रतिमा और उनके नाम पर गंगा घाट बनाने की मांग उठाई है.

धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जेपी पांडेय ने उत्तराखंड राज्य निर्माण की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वो लगातार राज्य आंदोलनकारियों की लड़ाई लड़ते आए हैं. उनकी मांग है कि हरिद्वार के शंकर आश्रम तिराहे पर जेपी पांडेय की प्रतिमा लगाई जाए. साथ ही गंगा किनारे उनके नाम से एक घाट का निर्माण भी किया जाए.

पूर्व राज्यमंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह.

पढ़ें- सीएचसी जसपुर में नहीं थमा रहा विवाद, डॉक्टर को हटाने की मांग पर अड़े कर्मचारी

उन्होंने बताया कि दिवंगत जेपी पांडेय संघर्ष करते रहे हैं. उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के लिए भी बहुत संघर्ष किए. जिनको कभी राज्य की जनता भुला नहीं सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details