उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ते अपराध को रोकने के लिए वेंडरों के सत्यापन की मांग - verification of vendor

रुड़की में इन दिनों अपराध तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में स्वदेशी जागरण मंच ने वेंडरों के जांच की मांग की है.

मजिस्ट्रेट से सत्यापन की मांग

By

Published : Jul 10, 2019, 9:30 PM IST

रुड़कीः शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेवाल से स्वदेशी जागरण महिला मंच इकाई ने गली मोहल्लों में सामान बेचने वाले वेंडरों के सत्यापन की मांग की. साथ ही मामले में जीएम को ज्ञापन सौंपा.

स्वदेशी जागरण महिला मंच का तर्क है कि वेंडर के वेष में अपराधी सामान बेचने के नाम पर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर जागरण मंच की महिला इकाई ने ऐसे लोग, जो बाहर से आकर यहां सामान बेच रहे हैं, उनके सत्यापन की मांग की.

मजिस्ट्रेट से सत्यापन की मांग

मंच की महिलाओं ने इस संबध में जीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि इन दिनों शहर में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी बाहरी लोगों का पुलिस द्वारा सत्यापन होना चाहिए. इस मामले में नितिका खंडेलवाल ने कहा कि जो भी वेंडर गली मोहल्लों में सामान बेचने के लिए आते हैं, उनके वेरिफिकेशन के लिए पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details