उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलभराव की समस्या से परेशान ढंडेरा गांव के लोग, विधायक चैंपियन ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ किया दौरा

ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

By

Published : Jun 29, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 10:42 PM IST

रुड़की
रुड़की

रुड़की:खानपुर विधानसभा की ढंडेरा ग्राम पंचायत में पिछले दस सालों से लोग जलभराव के कारण परेशान हैं. सोमवार को स्थानीय विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा भी किया. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या का जल्द से जल्द कोई समाधान किया जाए.

ग्राम पंचायत के गोल भट्टा इलाके में पिछले दस सालों से जलभराव की समस्या बनी हुई है. बरसात में हालात और बुरे हो जाते हैं. जलभराव के कारण यहां कई हादसे भी हो चुके हैं. स्थानीय लोग कई बार इसको लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली.

विधायक चैंपियन ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ किया दौरा

पढ़ें-देहरादून: मां नंदा देवी राजजात यात्रा के भित्ति चित्र का विस अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

जलभराव की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लोगों ने स्थानीय विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से भी गुहार लगाई थी. विधायक चैंपियन सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्या के स्थाई समाधान के लिए उन्होंने कांग्रेस सरकार में रहते हुए प्रयास तेज किए थे और करीब 135 करोड़ रुपए की कार्य योजना तैयार की थी, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह बजट उस समय पास नहीं किया था. वह अभी भी लगातार समस्या के समाधान के लिए जुटे हुए हैं.

ज्वांइट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि ढंडेरा में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. फिलहाल आबादी के बीच तालाब की सफाई कराई जाएगी, ताकि पानी की निकासी हो सके. बाद में इसका कोई स्थायी समाधान खोजा जाएगा.

Last Updated : Jun 29, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details