उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, बाल-बाल बचे दर्जन भर लोग

गंगनहर पटरी रोड पर एक तेज रफ्तार कार के ब्रेक फेल हो जाने से कार खेत में जाकर पलट गई. वहीं खेतों में काम कर रहे किसानों और राहगीरों ने कार चला रहे युवक को सकुशल बाहर निकाला. हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

By

Published : Sep 9, 2019, 10:44 PM IST

राहगीरों ने कार चला रहे युवक को कार से सकुशल बाहर निकाला.

रुड़की: गंगनहर पटरी रोड पर अचानक एक तेज रफ्तार कार के ब्रेक फेल हो जाने से कार खेत में जाकर पलट गई. हादसे के दौरान संपर्क मार्ग और पटरी पर जा रहे एक दर्जन से अधिक लोग कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. वहीं खेतो में काम कर रहे किसानों और राहगीरों ने कार चालक सकुशल बाहर निकाला.

ब्रेक फेल होने से खेत में जा पलटी कार.

बता दें कि सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब एक मारुति कार रुड़की से मंगलोर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान गंगनहर पटरी पर कार के ब्रेक फेल हो गए. कार की स्पीड तेज होने के चलते कार खेत में जा पलटी.

ये भी पढ़े:छात्रसंघ चुनाव: उत्तराखंड के 113 कॉलेजों में आज हो रहे मतदान, एक लाख से ज्यादा छात्र ले रहे हिस्सा

जहां मौजूद लोगों ने कार सवार को कार से बाहर निकाला. वहीं हादसे में चालक को खरोंच तक नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details