उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश नगर निगम में मिजोरम की तर्ज पर लगेंगी सब्जियों की दुकानें, जानें वजह

नगर निगम प्रशासन ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों के तहत खरीदारी करने की अपील की है. साथ ही नगर निगम ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर सब्जी विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.

By

Published : Apr 23, 2020, 8:37 PM IST

vegetable-shops-will-be-set-up-on-the-lines-of-mizoram-in-rishikesh-municipal-corporation
मिजोरम की तर्ज पर लगेंगी सब्जियों की दुकानें

ऋषिकेश: कोरोना के कहर और लॉकडाउन को देखते हुए अब ऋषिकेश नगर निगम के बाहर मिजोरम की तर्ज पर सड़क के बीच सब्जियों की दुकानें लगाने की तैयारी चल रही है. सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए नगर निगम ने ये फैसला लिया है. अब सड़क के किनार खड़े होकर लोग सब्जियों की खरीदारी कर सकेंगे.

नगर निगम ने दुकानें लगाने की तैयारी के लिए बाकायदा सड़क पर सफेद रंग से भी मार्किंग कर दी है. नगर निगम गुरुवार से इस व्यवस्था को लागू करने जा रहा है. नगर निगम मेयर अनीता मंमगाई और नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह जोरों शोरों से इस व्यवस्था की तैयारियों में लगे हैं.

मिजोरम की तर्ज पर लगेंगी सब्जियों की दुकानें

पढ़ें-जि. पं. अध्यक्ष ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को दिया 10 लाख का चेक

नगर निगम प्रशासन ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों के तहत खरीदारी करने की अपील की है. साथ ही नगर निगम ने बताया कि नियमों के उल्लंघन पर अब सब्जी विक्रेताओं का लाइसेंस भी निरस्त किये जाएंगे.

पढ़ें-सामाजिक संगठन 'हमारी पहल' जरूरतमंदोंं को बांट रहा राशन

दरअसल, बीते दिनों निगम के बाहर लगाई जा रही सब्जियों की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखने को मिला था, हालांकि सब्जियों की दुकानों के सामने गोल घेरे बनाए गए थे, लेकिन फिर भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details