उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह से कांग्रेसियों ने की मुलाकात, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन. देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उत्तराखंड में संक्रमण से 3 फीसदी लोगों की गई जान, 97 प्रतिशत मौतों की अन्य वजह. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

By

Published : Jul 21, 2021, 9:01 AM IST

top ten
top ten

1-कैबिनेट मंत्री हरक सिंह से कांग्रेसियों ने की मुलाकात, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मुलाकात की. साथ ही शहर की समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन दिया.

2-नवनियुक्त DM ने दून अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश

देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंंने दून अस्पताल के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

3-Covid Vaccination: हेल्पलाइन नंबर पर गलत जानकारी देने पर दर्ज होगा मुकदमा

उत्तराखंड स्वास्थ विभाग ने दिव्यांगों और वृद्ध जनों की सुविधा के लिए घर-घर टीकाकरण अभियान के तहत जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हैं.

4-Corona Infection: उत्तराखंड में संक्रमण से 3 फीसदी लोगों की गई जान, 97 प्रतिशत मौतों की अन्य वजह

कोरोना के कारण पूरा देश प्रभावित रहा है, उत्तराखंड भी इस संकट से अछूता नहीं रहा. प्रदेश में को कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था. प्रदेश में कोरोना के मौत के जो मामले सामने आए हैं वे चौंकाने वाले हैं.

5-कैंपटी-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य से पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त, लोगों को हो रही किल्लत

मसूरी एजेंसी पंपिंग स्टेशन को पेयजल उपलब्ध कराए जाने वाली पेयजल लाइनें कैंपटी-थत्यूड़ मोटर मार्ग के निर्माण के कारण आए बोल्डर और पत्थर से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिससे मसूरी में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है.

6-18 लाख की 'हिमालयन वियाग्रा' के साथ दो गिरफ्तार, हिमाचल से ला रहे थे 'माल'

थाना बिलासपुर के पास लगाए हुए नाके के दौरान पुलिस ने उत्तराखंड के 1 महिला व युवक से 18 लाख रुपये की लागत की हिमालयन वियाग्रा जड़ी-बूटी बरामद की है. यह जड़ी-बूटी कुल्लू से लेकर यह लोग उत्तराखंड लेकर जा रहे थे.

7-बेरीनाग: मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

गंगोलीहाट तहसील के पाली गांव में गुलदार के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां गुलदार ने एक 10 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाया है.

8-जानें क्या हैं उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

आज देहरादून में पेट्रोल 98.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.57 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. बात अगर हल्द्वानी की करें तो यहां पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं.

9-Yellow Alert: कुमाऊं मंडल के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना, SDRF मुस्तैद

प्रदेश में आज तीन जनपदों के कई हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

10-पेगासस विवाद: 'कांग्रेस विदेश शक्तियों के साथ मिलकर देश का विकास रोकना चाहती है'

संसद के मॉनसून सत्र (parliament monsoon session) में दोनों दिन पेगासस स्पाइवेयर जासूसी मामले (pegasus spying case) को लेकर कांग्रेस (congress) को लेकर जबदस्त हंगामा किया. कांग्रेस के इस हंगामे और पेगासस स्पाइवेयर जासूसी मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM pushkar singh dhami) का भी बयान आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details