देहरादून: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार दून रीजन में 83.22% छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई ने इस बार छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. अंक तालिका पर फेल लिखने की बजाए एसेंशियल रिपीट लिखा गया है. इस बार 14वें स्थान पर काबिज देहरादून रिजन का रिजल्ट 5.82 प्रतिशत गिरा. देहरादून के प्रेम नगर के रहने वाले देव ज्योति चक्रभारती और ऋषिकेश के सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है. इन दोनों ने 500 में 498 अंक लाए हैं.
सीबीएसई की 12वीं के परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए हैं. उत्तराखंड में कला संकाय से जैनब जैदी ने देहरादून टॉप किया है. जैनब जैदी ने 99.2% अंक हासिल किए हैं. उधर कॉमर्स संकाय में अनन्या वर्मा ने 97.8% अंक हासिल करते हुए टॉपर्स में शामिल हुईं हैं. इसके साथ ही प्रीत कौर 98.4% अंक प्राप्त कर देहरादून टॉपर्स में शामिल हुईं हैं.
इस बार उत्तराखंड का टोटल रिजल्ट 83.22% प्रतिशत रहा है. जबकि बोर्ड का ओवरआल रिजल्ट 88.78% रहा है. 12वीं में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने 5.96% प्रतिशत सफलता हासिल की है. दून रीजन में 83.22% छात्र पास हुए, जबकि वर्ष 2019 में दून रीजन का रिजल्ट 89.04% रहा था. इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. कोरोना के चलते परीक्षाएं स्थगित होने के बाद दोनों बोर्ड ने केवल मुख्य परीक्षाएं कराने का फैसला लिया था.
ये भी पढ़ें:CBSE रिजल्ट: उत्तराखंड टॉपर सागर का सपना IAS बनना, एक्टर अक्षय कुमार हैं रोल मॉडल