उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

YELLOW ALERT: आज प्रदेश के इन पांच जिलों में भारी बारिश का अनुमान, प्रशासन अलर्ट

आज उत्तराखंड राज्य के पांच जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.

By

Published : Sep 20, 2021, 7:06 AM IST

weather
weather

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज (20 सितंबर) प्रदेश के जनपदों के अनेक स्थानों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तराखंड राज्य के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें:चमोली जिला जेल में 'अनोखी मांग' को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, जानें मामला

ऐसे में देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details