उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर है. प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश के आसार हैं.

By

Published : May 31, 2021, 6:58 AM IST

weather
weather

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत सोमवार को उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं बात देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी इलाकों की करें तो सभी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. कुछ स्थानों में गरज, बारिश और बर्फबारी की संभावना हो सकती है. है

पढ़ें:बादल फटने से पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग बाधित, मलबे में दबे वाहन

तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 22°C के करीब रहेगा. वहीं, मैदानी इलाकों में आज कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है.

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान-

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details