उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: बीजेपी विधायक सुरेंद्र जीना के निधन के बाद सल्ट विधानसभा सीट खाली, अधिसूचना जारी

सल्ट सीट उपचुनाव कब होगा ये भी तय नहीं है. लेकिन संवैधानिक बाध्यता के तहत स्टेट इलेक्शन कमीशन को छह महीने के भीतर सल्ट में उपचुनाव कराने होंगे.

By

Published : Nov 17, 2020, 10:49 PM IST

Salt assembly news
उत्तराखंड

देहरादून: बीजेपी विधायक सुरेंश सिंह जीना के निधन के बाद अब सल्ट विधानसभा को रिक्त घोषित कर दिया गया है. विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघर ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेज दी गई है.

अधिसूचना जारी.

बता दें कि अभी विधानसभा चुनाव होने में करीब एक साल का वक्त है, ऐसे में सल्ट सीट पर उपचुनाव होने की संभावना है. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सल्ट विधानसभा पर अगर उपचुनाव होता है तो यह विधानसभा चुनाव के लिए एक वार्म अप मैच की तरह होगा जो कि कई मायनों में अहम होगा.

पढ़ें-गंगनहर में 21 हजार दीप प्रज्वलित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

वहीं, ठीक विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इस उपचुनाव में बनने वाली हवा एक तरह से विधानसभा चुनाव के लिए अहम मोड का काम करेगी. ऐसे में देखना होगा की सीट को लेकर राजनीतिक दल किस तरह से सियासी चहल कदमी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details