उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी की ईमानदारी, रास्ते में गिरे पर्स को लौटाया

मसूरी में पुलिसकर्मी ने रास्ते में गिरे पर्स को पर्स को असली मालिक को लौटा दिया.

By

Published : Jun 20, 2021, 3:54 PM IST

the policeman returned the purse
पुलिसकर्मी ने पर्स लौटाया

मसूरी: उत्तराखंड पुलिस अपनी ईमानदारी को लेकर सुर्खियों में रहती है. पुलिस की ईमानदारी का एक मामला मसूरी में देखने को मिला है. पुलिसकर्मी ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर गिरे 7 हजार रुपए असली मालिक को लौटा दिए.

मसूरी के बार्लोगंज मैरिवल स्टेट निवासी बिजेंद्र पुंडीर अपनी बाइक से धनौल्टी की जा रहे थे. तभी बाटाघाट में उसका पर्स जेब से गिर गया. पर्स में 7,970 रुपए नगद और अन्य जरूरी कागजात थे. बाइक सवार का पर्स बाटाघाट में तैनात पुलिसकर्मी बिजेंद्र कोहली को मिला. पर्स मिलने के बाद पुलिसकर्मी ने बाइक सवार को फोन कर उसके पर्स गिरने की सूचना दी.

पढ़ें-40 साल से पहचान छुपाकर रह रहा नेपाली नागरिक गिरफ्तार, अवैध हथियार और कच्ची शराब बरामद

सूचना मिलने के बाद बाइक सवार आधे रास्ते से वापस आया और पुलिसकर्मी ने राहगीर का पर्स वापस लौटा दिया. पर्स मिलने के बाद बाइक सवार ने पुलिसकर्मी का आभार व्यक्त किया. पुलिसकर्मी की ईमादारी देख लोग पुलिसकर्मी की सराहना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details