उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाडपुर की जनता को मिलेगा स्वच्छ पानी

474.72 लाख रुपए की प्रस्तावित इस योजना के लिए पहले चरण में 189.88 लाख रूपये निर्गत किये गये है.

By

Published : Nov 9, 2020, 9:53 PM IST

dehradun
dehradun

देहरादून: पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रही लाडपुर की जनता को अब राहत मिलने जा रहा है. रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ प्रयाय से अब लाडपुर में नलकूप जलाशय बनाने की अनुमति मिल गई है. इसके लिए शासनदेश भी जारी हो चुका है.

पढ़ें-बस में तीन यात्रियों से अधिक बेटिकट पकड़े गए तो परिचालक पर होगी सख्त कार्रवाई

इस योजना के लिए 474.72 लाख रुपए प्रस्तावित हुए है. जिसमें प्रथम फेज के लिए 189.88 लाख रूपये निर्गत किये गये हैं. रायपुर विधायक उमेश काऊ ने बताया कि लाडपुर क्षेत्र में पिछले कई सालों लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा था. 2014 में उन्होंने तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा से भी लाडपुर में नलकूप जलाशय बनावाने की मांग की थी. इसके बाद उसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को शिकायत प्रेषित की गई थी, जिसका सोमवार को शासनदेश जारी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details