उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए बंद, NTCA ने चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन को भेजा पत्र

प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. NTCA की तरफ से जारी निर्देश में कोविड-19 के खतरे को देखते टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 7, 2021, 7:29 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में सभी टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) की तरफ से जारी किए पत्र के मुताबिक कोविड-19 के खतरे को देखते हुए विभिन्न राज्यों में टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के आदेशों के बाद वैसे तो प्रदेश में सभी राष्ट्रीय पार्कों को पर्यटन गतिविधियों के लिए पहले की बंद किया हुआ है. लेकिन अब एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) ने भी विभिन्न राज्यों के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को पत्र लिखकर सभी टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों को लिए बंद करने निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ेंः मुनस्यारी में 7 हजार फीट की ऊंचाई पर दिखा किंग कोबरा, बना कौतूहल का विषय

पत्र में लिखा गया है कि चेन्नई के चिड़ियाघर में कोरोना संक्रमण से संदिग्ध शेरनी की मौत की खबरें आई हैं. जबकि चिड़ियाघर में कुछ शेर सार्स संक्रमित पाए गए हैं. लिहाजा एहतियात के तौर पर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व बाघों और जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए सभी टाइगर रिजर्व को पर्यटन गतिविधि के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details