देहरादूनः उत्तराखंड में सभी टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) की तरफ से जारी किए पत्र के मुताबिक कोविड-19 के खतरे को देखते हुए विभिन्न राज्यों में टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के आदेशों के बाद वैसे तो प्रदेश में सभी राष्ट्रीय पार्कों को पर्यटन गतिविधियों के लिए पहले की बंद किया हुआ है. लेकिन अब एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) ने भी विभिन्न राज्यों के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को पत्र लिखकर सभी टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों को लिए बंद करने निर्देश जारी किए हैं.