देहरादूनः प्रदेश में आम से लेकर खास तक की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शासन-प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी लापरवाह बना हुआ है. इसकी बानगी मुख्यमंत्री और राज्यपाल निवास को जाने वाली हाथीबड़कला-कैंट रोड पर देखने को मिली. इस मुख्य वीआईपी हाथीबड़कला इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की क्रेन का होल्डर हवा में लटका रहा. यही नहीं बिजली के तार से भी छूने से बाल-बाल बचा. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला भी गुजरा. इतना ही नहीं सीएम के अलावा कई वीआईपी लोगों के वाहन भी गुजरे. ऐसे में क्रेन के चलते कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि देहरादून के कैंट रोड पर दिनभर कई बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत कई केंद्रीय मंत्रियों का आवागमन होता है, लेकिन इनदिनों हाथीबड़कला के पास एक भवन का निर्माण हो रहा है. जहां पर एक कंस्ट्रक्शन क्रेन सुरक्षा को ताक पर रखकर काम करती नजर आई. ईटीवी भारत के पड़ताल में इस कंस्ट्रक्शन के पास सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिली.