उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी पार्क के ओपन जिम में देना होगा शुल्क, नगर निगम ने तेज की कवायद

नगर निगम प्रशासन जल्द ही गांधी पार्क स्थित ओपन जिम का किराया लेना शुरू करने जा रहा है. शिकायतें आ रही थी कि अराजक तत्व मशीनों पर कई घंटे बैठ कर टाइम पास करते हैं. साथ ही मशीनों का दुरुपयोग कर रहे हैं.

By

Published : Mar 14, 2020, 8:24 PM IST

open jim dehradun news, ओपन जिम देहरादून समाचार
ओपन जिम का देना होगा किराया.

देहरादून:अगर आप रोजाना गांधी पार्क के ओपन जिम में जाते है तो अब आपको ओपन जिम का शुल्क देना होगा. नगर निगम प्रशासन जल्द ही जिम का किराया लेना शुरू करने जा रहा है. नगर निगम प्रशासन जिम के बाहर जाल आदि के जरिये एक अस्थायी दीवार बना देगा. जिससे लोग टिकट लेकर ही जिम की मशीनों का प्रयोग कर पाएंगे.

ओपन जिम का देना होगा शुल्क.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि लोगों के एक्सरसाइज करने के लिए ही गांधी पार्क में ओपन जिम बनवाया गया है, लेकिन उन्हें शिकायत मिली कि कुछ अराजक तत्व मशीनों पर कई घंटे बैठ कर टाइम पास करते हैं. साथ ही मशीनों का दुरुपयोग भी किया जा रहा है,जिस कारण निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब ओपन जिम का टिकट देकर लोगों से किराया वसूलने का काम किया जाएगा. जल्द ही जिम किराया तय कर दिया जाएगा.

यह भी पढे़ं-अरुण त्रिपाठी बने आयुर्वेद विश्वविद्यालय के नए कुलपति, सिर्फ 6 महीने रहेगा कार्यकाल

बता दें कि 18 नवंबर को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन किया था. ओपन जिम खुलने के कुछ दिन बाद ही मशीनों के पेंच गायब हो गए थे, जिसके चलते निगम प्रशासन को जिम की सुरक्षा के लिए एक गार्ड नियुक्ति किया था, लेकिन फिर कई लोगों द्वारा गांधी पार्क में आकर अनावश्यक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details