उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज गर्जन के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में आज सामान्यतया मौसम साफ रहने के आसार हैं. हालांकि कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना है.

By

Published : Apr 6, 2020, 8:25 AM IST

देहरादून
देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड में आज वैसे तो मौसम सामान्य बने रहने की उम्मीद है, लेकिन कुछ पहाड़ी जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. बाकी के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

ऐसा रहेगा उत्तराखंड में आज मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में दोपहर बाद गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है, वहीं इन्हीं जिलों में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना बना हुई है.

पढ़ें-उत्तराखंड DGP की जमातियों को चेतावनी, सोमवार तक सरेंडर कर दो नहीं तो दर्ज होगा हत्या का मुकदमा

इसके अलावा राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आज सुबह धूप निकली. दिन में अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री तक जाने की संभावना है, वहीं न्यूतमत तापमान 15 डिग्री तक रहेगा.

वहीं नैनीताल जिले की बात करें तो हल्द्वानी के आसपास के इलाकों में सुबह के समय मौसम शुष्क रहेगा. जबकि दोपहर के समय में थोड़ा तापमान बढ़ने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details