उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2024 तक शुरू हो जाएगी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, 12 स्टेशनों के नाम घोषित

कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी. इस प्रोजेक्ट को 9 फेज में बांटा गया है. इस रेल लाइन में 12 स्टेशन, 17 सुरंग व 35 ब्रिज बनेंगे.

By

Published : Nov 29, 2019, 1:29 PM IST

Karnprayag-Rishikesh
कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन

ऋषिकेश: कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन 4 फरवरी से शुरू हो जाएगा. वहीं, पूरी कर्णप्रयाग रेल लाइन 2024 तक तैयार कर ली जाएगी. इसके लिए कार्य तेजी से किये जा रहे हैं. इस पूरे कार्य को 9 फेज में बांटा गया.

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के शुरू होने के बाद पहाड़ों पर यात्रा करने के लिए लोगों को आसानी होगी. वहीं, पलायन भी रुकेगा. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड के द्वारा कार्य को तेजी से किया जा रहा है. अधिकारी भी इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

2024 तक कर्णप्रयाग रेल लाइन हो जाएगी तैयार

रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ओ. पी. मालगुडी ने बताया कि रेल लाइन 125 किलोमीटर की है. इस रेल लाइन में 12 स्टेशन, 17 सुरंग व 35 ब्रिज बनेंगे. 16,216 करोड़ रुपये की लागत की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 2024 तक शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि 2 सुरंगों का कार्य पूरा कर लिया गया है. जो लचमोली से मलेथा और मलेथा से श्रीनगर के बीच बनेगी.

पढ़ें- भारतीय नौसेना के अंग बने चार डॉर्नियर विमान

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर बनने वाले सभी 12 स्टेशन

स्टेशन नंबर स्टेशन नाम
पहला योग नगरी ऋषिकेश
दूसरा शिवपुरी
तीसरा बयासी
चौथा देवप्रयाग
पांचवां आक्सलरी
छठवां मलेथा
सातवां श्रीनगर
आठवां धारी देवी
नौवां रुद्रप्रयाग
दसवां घोलतीर
ग्यारहवां गोचर
बारहवां कर्णप्रयाग (अंतिम स्टेशन)

ABOUT THE AUTHOR

...view details