उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ, यूपी सीएम योगी ने किया उद्घाटन

इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल में पतंजलि योगपीठ की ओर से आचार्य बालकृष्ण नेतृत्व ने किया. स्वामी रामदेव के विदेश दौरे में होने के चलते संभवत वह फेस्टिवल के अंतिम दिन सात मार्च तक कार्यक्रम स्थल पर आ सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव

By

Published : Feb 29, 2020, 11:45 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:57 PM IST

ऋषिकेश:योग नगरी ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. सात मार्च तक चलने वाले इस योग महोत्सव का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया.

ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ

सीएम योगी ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा की पसंद है. आज योग के जरिए विश्व भर से 193 देश जुड़ चुके हैं. योग की प्राचीन विधा को दुनिया के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा. इसके लिए प्रत्येक भारतवासी और योग प्रेमी को उनका अभिनंदन करना चाहिए.

इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत , जूना अखाड़ा अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, गोपाल दास महाराज, योगिनी ऊषा माता, मेयर अनीता ममगाई, पालिका अध्यक्ष मुनी की रेती रोशन रतूड़ी, जीएमवीएन एमडी युवा श्रीवास्तव, जीएमवीएन अध्यक्ष महावीर सिंह भी शामिल रहे.

पढ़ें-1 से 7 मार्च तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ

विदेशी योग साधकों ने बड़ी संख्या में किया पंजीकरण

मुनि की रेती के गंगा रिजॉर्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में देश-विदेश से बड़ी संख्या में योग साधकों हिस्सा ले रहे हैं. सात दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में कई अलग तरह की विशेषताएं देखने को मिलेंगी. इस बार यहां पर योगाभ्यास के साथ-साथ पंचकर्मा का भी आयोजन किया जा रहा है.

पर्यटन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में बड़ी संख्या में विदेशी साधकों ने पंजीकरण किया है. इसके अलावा स्थानीय लोग भी इसमें काफी रुचि ले रहे हैं. इस बार योग महोत्सव का शुभारंभ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया.

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details