ऋषिकेश:योग नगरी ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. सात मार्च तक चलने वाले इस योग महोत्सव का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया.
सीएम योगी ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा की पसंद है. आज योग के जरिए विश्व भर से 193 देश जुड़ चुके हैं. योग की प्राचीन विधा को दुनिया के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा. इसके लिए प्रत्येक भारतवासी और योग प्रेमी को उनका अभिनंदन करना चाहिए.
इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत , जूना अखाड़ा अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, गोपाल दास महाराज, योगिनी ऊषा माता, मेयर अनीता ममगाई, पालिका अध्यक्ष मुनी की रेती रोशन रतूड़ी, जीएमवीएन एमडी युवा श्रीवास्तव, जीएमवीएन अध्यक्ष महावीर सिंह भी शामिल रहे.
पढ़ें-1 से 7 मार्च तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ