देहरादूनःकेंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण की दिशा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन का एलान कर दिया है. जिसकी टाइमिंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल खड़े किए हैं. हरदा का कहना है कि बीजेपी के पास दिल्ली के मतदाताओं को कहने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए दिल्ली का वोटर वोट डालने के लिए तैयार है तो उससे पहले ही सरकार ने यह निर्णय लिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राम तो सभी के हैं. ऐसे में राम के नाम पर बीजेपी न्यास बना रही है तो वो भी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों से हो रहा है. साथ ही बीजेपी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार उसमें जो राजनीति कर रही है, वो राजनीति भगवान श्रीराम का अपमान है.
ये भी पढ़ेंःराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बोले, दो वर्षों में हो जाएगा मंदिर का निर्माण