उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम में हेली सेवा के साथ राफ्टिंग भी शुरू करने पर सरकार कर रही विचार

पर्यटकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार राफ्टिंग के साथ अन्य साहसिक खेलों को शुरू करने का मन बना रही है. ताकि उत्तराखंड राज्य में पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाए.

By

Published : Sep 17, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 10:07 PM IST

Rafting
कॉन्सेप्ट इमेज

देहरादून: पर्यटन कोरोबार को पटरी लाने के लिए सरकार की कोशिश लगातार जारी है. यही कारण है कि धीरे-धीरे छूट का दायरा बढ़ाया जा रहा है, ताकि पर्यटक एक बार फिर उत्तराखंड की हसीन वादियों का रुख कर सकें, जिससे पर्यटन से जुड़े लोगों की रोजी-रोटी चल सके. इसी के तहत गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया गया.

गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने पर विचार विर्मश किया गया. हालांकि, अभी इस पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया, लेकिन बैठक में जल्द ही प्रदेश के भीतर पर्यटन से जुड़ी तमाम गतिविधियों को खोले जाने पर सहमति जरूर बनी है.

जानकारी देते कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक.

पढ़ें-विस अध्यक्ष और सीएम ने किया वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार का निरीक्षण

मौजूदा समय में चारधाम की यात्रा चल रही है, लेकिन मॉनसून और कोरोना की वजह चारधाम यात्रा ने भी कुछ खास गति नहीं पकड़ी थी. सीमित संख्या में ही श्रद्धालु चारधाम पहुंच रहे थे. हालांकि, इस महीने चारधाम यात्रा ने थोड़ी रफ्तार जरूर पकड़ी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है अक्टूबर में चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है. इसीलिए सरकार अब चारधाम में हेली सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है. जिस पर कैबिनेट बैठक में मंथन भी किया गया.

यही नहीं पर्यटकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार राफ्टिंग के साथ अन्य साहसिक खेलों को शुरू करने का मन बना रही है. ताकि उत्तराखंड राज्य में पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाए. इस बारे में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. पर्यटकों और क्या छूट दी जा सकती है इस पर कैबिनेट में चर्चा की गई थी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details