उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बालगंगा के जंगलों में लगी आग, वन विभाग के दावों की खुली पोल

तापमान बढ़ते ही जंगल भी तेजी से धधक रहे हैं. इससे वन विभाग की चिंता में भी इजाफा हो रहा है. वहीं घनसाली विधानसभा के बालगंगा क्षेत्र रेंज कार्यालय के जंगल में बीती शाम को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग कई हेक्टेयर भूमि में फैल गई.

By

Published : May 9, 2019, 10:03 AM IST

जंगल में लगी आग.

टिहरी: देवभूमि के जंगल आग से सुलगने लगे हैं. सूबे में जंगल में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं टिहरी गढ़वाल के बालगंगा रेंज क्षेत्र के कार्यालय के आसपास आग लगी है. जो फायर सीजन में वन महकमे की तैयारियों की पोल खोल रही है.

गौर हो कि तापमान बढ़ते ही जंगल भी तेजी से धधक रहे हैं. इससे वन विभाग की चिंता में भी इजाफा हो रहा है. वहीं घनसाली विधानसभा के बालगंगा क्षेत्र रेंज कार्यालय के जंगल में बीते दिन भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग कई हेक्टेयर भूमि में फैल गई. जबकि रेंज कार्यालय चमियाला बाजार से थोड़ा दूरी पर ही स्थित है. चमियाला नगर पंचायत के सभासद पूरब सिंह नेगी ने आग लगने की घटना पर वन विभाग की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सूचना देने के बाद भी कोई वनकर्मी आग बुझाने नहीं गया.

मीडिया को जानकारी देते सभासद.

उन्होंने आगे कहा कि जब रेंज कार्यालय का क्षेत्र ही सुरक्षित नहीं तो अन्य जगह का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एक ओर फायर सीजन में वन विभाग तत्पर होने का दावा कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर वन विभाग के रेंज कार्यालय ही आग से धधक रहे हैं. बता दें कि जंगल में लगी आग को बुझाने में वनकर्मियों के पसीने छूट रहे. क्योंकि वन विभाग भले ही आग पर काबू पाने का दावा कर रहा हो लेकिन संसाधनों की कमी उस पर हमेशा भारी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details