उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पंहुचा हाथी, लोगों में मचा हड़कंप

राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर मोतीचूर रेंज के पास एक हाथी को देख लोगों में हंडकंप मच गया. चारा खाने के बाद हाथी फिर से जंगल के भीतर चला गया.

By

Published : Feb 8, 2020, 11:47 PM IST

elephant
हाथी

ऋषिकेश:राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर मोतीचूर रेंज के पास एक हाथी को देख लोगों में हड़कंप मच गया. हांलाकि कुछ देर तक चारापत्ती खाने के बाद हाथी जंगल के भीतर चला गया. उसके बाद लोगों की आवाजाही जारी हुई.

राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पंहुचा हाथी

राजाजी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों का आवागम देखने को मिलता है, लेकिन अमूमन सड़क के किनारे अकेला हाथी कम ही नजर आता है. बताया जाता है जब हाथियों का झुण्ड किसी हाथी को अपने झुंड से निकाल देता है तो वह काफी खतरनाक हो जाता है. राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के किनारे आ धमके हाथी को देखकर लोग घबरा गए.

ये भी पढ़ें:LIVE : दिल्ली विधानसभा चुनाव- चार बजे तक 42.70% मतदान, वोटिंग जारी

जानकारी के मुताबिक हाथी सड़क के किनारे पर करीब आधे घंटे तक खड़ा रहा. फिर चारा खाने के बाद फिर से जंगल के भीतर चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details